दोनों कलाकारों सुपरस्टार Rajinikanth और मेगास्टार Kamal Haasan ने आखिरी बार साल 1979 में प्रदर्शित फिल्म ‘अलाउद्दीनम अलभुथा विलक्कम’ में एक साथ काम किया था। उस समय से लेकर आज तक, यानी लगभग साढ़े चार दशकों से, दर्शक और फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस लंबे अंतराल के बाद, जब यह जानकारी सामने आई है कि दोनों फिर से एक साथ आ रहे हैं, तो पूरे मनोरंजन जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
