Monday, August 11, 2025
Homeराजनीतिडिवाइडर की तरह रास्ता बन जाने से वाहन चालकों को हो रही...

डिवाइडर की तरह रास्ता बन जाने से वाहन चालकों को हो रही परेशानी

सिंगरौली
कचनी मोड से मजन मोड़ के बीच रोड में डिवाइडर की तरह रोड बना हुआ है राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! आने जाने का एक साधन है! जहां से लोगों का आवागमन रोजाना पैदल एवं गाड़ियों से हो रहा है मगर रोड की हालत खराब होने की वजह और रोड मैं बने परेशानी से रास्तों पर डिवाइडर की तरह बना हुआ है! जिससे चार पहिया वाहनों के  स्टेरिंग मोड़ने एवं आने जाने पर तकलीफ हो रही है! एहसास दिलाता है! कि इसे व्यवस्थित करें?

ताकि राहगीरों को रास्ता पूर्ण दिख सके ऐसे में लोगों को हमेशा डर का माहौल बना रहता है ! और रास्तों पर आवारा पशुओं का भी जवाब बाद देखने को मिलता है ! इतना ही नहीं इस रास्तों पर कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि भी भी इन रास्तों पर रास्तों के शिकार हो चुके हैं समय रहते इस रास्तों को दुरुस्त करना नगर निगम के लिए एक चुनौती भरा होगा!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments