Tejas आर्मेनिया द्वारा तेजस fighter jet डील को रोकने का निर्णय भारतीय रक्षा उद्योग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, लेकिन तेजस कार्यक्रम की तकनीकी क्षमता, स्वदेशी मजबूती और आने वाले उन्नत संस्करण यह संकेत देते हैं कि भारत की हल्के लड़ाकू विमानों की यह परियोजना वैश्विक बाजार में अब भी मजबूत दावेदार बनी रहेगी।
