Tuesday, August 12, 2025
Homeराजनीतिपेरिस गेम्स समाप्त … क्लोजिंग सेरेमनी में मनु&श्रीजेश ने थामा तिरंगा, टॉम...

पेरिस गेम्स समाप्त … क्लोजिंग सेरेमनी में मनु&श्रीजेश ने थामा तिरंगा, टॉम क्रूज ले गए ओलंपिक फ्लैग

पेरिस

पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी रविवार (11 अगस्त) देर रात खत्म हुई. लगभग तीन सप्ताह तक चले ओलंप‍िक खेलों का समापन हो गया है. सीन नदी पर आयोजित ओपन‍िंग सेरेमनी के विपरीत, ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी अध‍िक पारंपर‍िक हुई.

इसका आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हुई. सेरेमनी में एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया गया.

श्रीजेश और मनु भाकर को ध्वजवाहक चुना गया

भारत की ओर से दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हॉकी ख‍िलाड़ी पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को क्लोजिंग सेरेमनी में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के ल‍िए भारतीय ध्वजवाहक चुना गया. ‘भारत की दीवार’ के नाम से फेमस श्रीजेश ने ओलंप‍िक गेम्स में भारत को कांस्य पदक दिलाने के साथ ही अपने कर‍ियर को विराम दिया.

भारत ने जो कांस्य पदक हॉकी में स्पेन को 2-1 से हराकर जीता, उसमें श्रीजेश ने स्पेन के कई गोल अटैक को विफल कर दिया. वहीं ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शूट-आउट में उनके शानदार बचाव भी किया, यह मैच भारतीय हॉकी टीम 10 ख‍िलाड़‍ियों के साथ खेलने उतरी थी.

पेरिस में इन 6 भारतीय एथलीट्स ने दिलाया मेडल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments