Homeमध्य प्रदेशपश्चिम मध्य रेल में ट्रैक नवीनीकरण कार्यों को मिली तेज़ रफ्तार..... 291... पश्चिम मध्य रेल में ट्रैक नवीनीकरण कार्यों को मिली तेज़ रफ्तार….. 291 किमी से अधिक ट्रैक रिन्यूअल, यात्री ट्रेनों की संरक्षा और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार……..
पश्चिम मध्य रेल में ट्रैक नवीनीकरण कार्यों को मिली तेज़ रफ्तार…..
291 किमी से अधिक ट्रैक रिन्यूअल, यात्री ट्रेनों की संरक्षा और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार……..
आकाश तिवारी संवाददाता जबलपुर……

पश्चिम मध्य रेल द्वारा मल्टी-ट्रैकिंग एवं अधोसंरचना विकास कार्यों के साथ-साथ अनुरक्षण गतिविधियों के अंतर्गत ट्रैक नवीनीकरण कार्यों को तीव्र गति से निष्पादित किया जा रहा है। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से ट्रैक अनुरक्षण से जुड़े सभी नवीनीकरण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर उच्च गुणवत्ता एवं संरक्षा मानकों के अनुरूप पूरा किया जा रहा है।
ट्रैक नवीनीकरण कार्यों के अंतर्गत कम्पलीट ट्रैक रिन्यूअल (CTR), थ्रू रेल रिन्यूअल (TRR), थ्रू स्लीपर रिन्यूअल (TSR), थ्रू टर्नआउट रिन्यूअल (TTR) एवं डीप स्क्रीनिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। ये सभी कार्य पूर्णतः संरक्षा से जुड़े होने के कारण आवश्यक ट्रैफिक ब्लॉक लेकर उच्च दक्षता के साथ संपादित किए जा रहे हैं।
चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के आठ माह (अप्रैल से नवंबर 2025) के दौरान अनुरक्षण कार्यों के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल द्वारा 291.03 ट्रैक किलोमीटर रेल नवीनीकरण, 184.26 ट्रैक किलोमीटर स्लीपर नवीनीकरण, 347 यूनिट टर्नआउट नवीनीकरण, इसके अतिरिक्त 220 यूनिट टर्नआउट तथा 447.85 ट्रैक किलोमीटर में डीप स्क्रीनिंग कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।
इन व्यापक नवीनीकरण कार्यों से ट्रैक की मजबूती के साथ-साथ यात्री एवं मालगाड़ियों की संरक्षा गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित हुआ है। पश्चिम मध्य रेल अपने निर्धारित लक्ष्यों की दिशा में निरंतर अग्रसर रहते हुए संरक्षा से जुड़े कार्यों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।