Homeमध्य प्रदेशरेल मजदूर संघ मुख्यालय पीएनएम में गूंजी रेल कर्मचारियों की समस्याएँ टीटीई... रेल मजदूर संघ मुख्यालय पीएनएम में गूंजी रेल कर्मचारियों की समस्याएँ टीटीई रेस्ट हाउस में होगी रनिंग रूम में समान सुविधॉए…… महिलाओ का अपमान बर्दाशत नही अशोक शर्मा….
–रेल मजदूर संघ मुख्यालय पीएनएम में गूंजी रेल कर्मचारियों की समस्याएँ टीटीई रेस्ट हाउस में होगी रनिंग रूम में समान सुविधॉए……
महिलाओ का अपमान बर्दाशत नही अशोक शर्मा….
आकाश तिवारी संवाददाता…..

संघ की मांग पर टीटीई रेस्ट हाउस में एसी लगने शुरू हो चुके है और शीघ्र ही रनिंग स्टॉफ के समान सुविधाए प्रदान की जाएगी उक्त बढ़ी सफलता महामंत्री अशोक शर्मा ने दिलाई। संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय महाप्रबंधक रेल मजदूर संघ पीएनएम में संघ के अध्यक्ष सी एम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमति शोभना बंधोपाध्याय के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया जिस पर महाप्रबंधक महोदय ने संबंधितो अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर समाधान करने के निर्देश दिए। समस्त लंबित प्रमोशन 31 दिसम्बर के पूर्व कम्पलीट करने जिससे 8 में कमीशन का अधिक लाभ मिले कम्यूनिटी हॉल में बेहतर सुविधाएँ देने HRMS कार्य नहीं करने पर मेन्युअल आवेदन स्वीकार हो, दयाधार नियुक्ति समय पर व मेडीकल डिकेटेगराइज करने में विलम्ब न हो TADK को पदस्थी स्थल पर भारमुक्त करे PWBD कोटे की प्रमोशन पॉलिसी नियमानुसार लागू हो विशेषज्ञ चिकित्सा व पैरामेडीकल स्टॉफ की नियुक्ति, इंजीनियरिंग, रनिंग कर्मचारियों की लंबित समस्या दूर हो, खेलकूद कोटे के खिलाडियो को अभ्यास व टूर्नामेंट के लिए समयपूर्व भारमुक्त किया जाए, यूनिफार्म व जूते की गुणवत्ता अच्छी हो, रनिग स्टॉफ ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट व पेथोलॉजी टेस्ट की विसंगतियों रोकने, रेल डॉक्टर निर्धारित समय पर ओपीडी में इलाज करें। उपयुक्त स्थानों पर व्हील चेयर की व्यवस्था हो, रेस्ट हाउस/हॉलीडे रूम में बेहतर सुविधाएँ व ऑन लाईन बुकिंग हो, महिला कर्मियों को बेहतर सुविधाए मिले प उनका अपमान बर्दाश्त नहीं, रेल चिकित्सालय में बेहतर इलाज व सुविधाएँ मिले, रेल कर्मचारियों व आवासी की खस्ता हालत में सुधार, जीएम कार्यालय बिल्डिंग में एसी का काम जल्द शुरू हो, आदि मुद्दो के समाधान की सहमति बनी।
बैठक में पश्चिम मध्य रेल के आला अधिकारियों के अलावा सघ के कार्यकारी अध्यक्ष बी. एल मिश्र, कोषाध्यक्ष कमलेश परिहार, उपाध्यक्ष वीरेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव दी पी. अग्रवाल, अब्दूल खालिक, संयुक्त महामंत्री संदीप श्रोती अन्य लोग उपस्थित रहे