Sunday, December 21, 2025
Homeमध्य प्रदेशनरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत हर्रई में कचरे में तब्दील हुई राष्ट्रपिता...

नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत हर्रई में कचरे में तब्दील हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मारक,

संवाददाता राजा शर्मा 

नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत हर्रई में कचरे में तब्दील हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मारक,

मोदी जी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे सरपंच और सचिव,

आपको बता दे कि नरसिंहपुर जिले के चांवरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हर्रई में ग्राम के मुख्य मार्ग के पास ही गांधी जी की एक प्राचीन स्मारक बनी हुई है जिसके आसपास एवं चारों ओर गटर का पानी भरा हुआ है तथा हर तरफ गंदगी पसरी हुई है ऐसा लगता है मानो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की यहां के सरपंच और सचिव मिलकर धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है

आप साफ तौर पर विजुअल में देख सकते हैं कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक भी चारों तरफ से गटर में डूबा नजर आ रहा है।

ग्रामीणों का कहना हैं 

यहां के जिम्मेदार गांधी जी को तबब्जो नहीं दे रहे लेकिन गांधी जी स्मारक के ठीक बाजू में श्री हनुमान जी का मंदिर है, शासकीय स्कूल है, जहां गांव के बच्चे, बुजुर्ग,युवा,महिलाएं सभी का रोज का आना जाना है, और कई परिवार यहां आसपास निवास कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें आये दिन बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी यहां पर गटर साफ सफाई न करवाना समझ से परे है। ग्रामवासियों का कहना है कि यहां के सरपंच साफ सफाई पर कतई ध्यान नही दे रहे जिसके चलते पूरे गांव में जगह जगह रोड के आस पास कचरे के बड़े बड़े ढ़ेर अर्थात घूरे लगे हुए हैं। बहरहाल आगे देखना यह है कि खबर के बाद जिम्मेदार नीद से जागते हैं कि नहीं।

इनका कहना हैं

जनपद सीओ संतोष मॉडलिक द्वारा मामला पत्रकार राजा शर्मा के माध्यम से मामला संज्ञान में लाया गया है इसकी, समीक्षा 3 सदस्यीय समिति द्वारा की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments