Saturday, August 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़लोक कला, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य...

लोक कला, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति को देश भर में बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार वृक्षारोपण,जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने लगातार विभिन्न बाजारों में रैली निकाल कर जागरूक करने एवं कपड़े तथा जूट का थैला वितरण किया। एवं लोगों को निवेदन किया तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने समाज सेवा के क्षेत्र में बच्चों, महिलाओं एवं सीनियर सिटीजन, के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता करने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने, यातायात नियमों का पालन एवं सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार करने वाले डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान गरिमामय कार्यक्रम में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद माननीय विजय बघेल जी, आईपीएस एवं जनसंपर्क आयुक्त आईजी मयंक श्रीवास्तव जी, देश के जाने-माने वक्ता डॉ हिमांशु द्विवेदी, एवं माननीय यशवंत धोटे जी के कर-कमलों से सम्मानित किये।

यह कार्यक्रम महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी के सभागार में आयोजित किया गया

डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के लोक कला को देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाले आयोजनों में किया जिसमें प्रमुख रूप से भारत भवन भोपाल भारत रंग महोत्सव नई दिल्ली भारत रंग महोत्सव पृथ्वी थियेटर मुंबई एनसीपी थिएटर मुंबई भवंस मुंबई संगीत नाटक अकादमी के माध्यम से अगरतला शिलांग, लोकमंथन कार्यक्रम गुवाहाटी, कला साधना संगम बेंगलुरु एन एस डी नई दिल्ली, इंदिरा कला नई दिल्ली, भारत पर्व महोत्सव लाल किला नई दिल्ली, जवाहर कला केंद्र जयपुर, अंतरराष्ट्रीय गिरमिटिया महोत्सव इंडोनेशिया फीजी, मैसूर, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, रविंद्र मंच कोलकाता, उज्जैन जबलपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोकोत्सव एवं महोत्सव चक्रधर महोत्सव सिरपुर महोत्सव राजिम कुंभ भोरमदेव महोत्सव बिलासा महोत्सव रतनपुर महोत्सव, राज्य उत्सव बीजापुर सुकुमा कांकेर रायपुर महासमुंद अंबिकापुर जयपुर सहित अनेको प्रसिद्ध मंचों पर बहुत ही सफल प्रस्तुति देते हुए छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक कार्यक्रम सुआ, कर्मा, ददरिया, पंथी, राउत नाचा, भोजली के साथ विभिन्न नाटकों का मंचन देशभर में किया।
अपने लोक मंच के अलावा विभिन्न चैनल, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। जिसमें नाटक, गीत एवं टेली फिल्म प्रमुख है।पूर्व में डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर को समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं एवं राज्य शासन द्वारा सम्मानित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments