Monday, December 8, 2025
Homeमध्य प्रदेशकनेरा चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है

कनेरा चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है

कनेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कनेरा चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है

कनेरा

आपको बता दें कल शाम बमहौरी कला थाना की चौकी कनेरा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें चौकी पुलिस को मऊरानीपुर तरफ से आ रहा  एमपी 36 एच 1338 एक ट्रक दिखाई दिया इसके ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, अधिक जांच करने के दौरान पाया गया कि ट्रक ड्राइवर के द्वारा कागज नहीं थे जिस पर कनेरा चौकी पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मऊरानीपुर से जतारा की ओर आ रहा क्र० एमपी 36 एच 1338 ट्रक जिसमें सीमेंट पत्थर सीट भरकर मऊरानीपुर से जतारा लाई जा रही थी, चौकी प्रभारी आकाश रूसिया ने बताया यह ट्रक आकाश अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी जतारा का है जिसने सीट बेल्ट नहीं लगाया था ना कागज पेश किये जिसके चलते हमने धारा 132,177(1) 138(3),194B,130,177(3) में मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments