Homeमध्य प्रदेशगाडरवारा में मिलावट खोरी पर खाद सुरक्षा विभाग का बड़ा एक्शन ,... गाडरवारा में मिलावट खोरी पर खाद सुरक्षा विभाग का बड़ा एक्शन , नकली मिठाइयों को किया नष्ट मिठाइयों में लगी थी फफूंद बीकानेर मिष्ठान पलोटनगंज……….
गाडरवारा में मिलावट खोरी पर खाद सुरक्षा विभाग का बड़ा एक्शन , नकली मिठाइयों को किया नष्ट मिठाइयों में लगी थी फफूंद बीकानेर मिष्ठान पलोटनगंज……….
*मध्य प्रदेश में त्यौहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही मिलावटखोरों का गिरोह एक्टिव हो गया है । नरसिंहपुर के गाडरवारा में खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए नकली मिठाइयों को जप्त कर नष्ट किया है ।
*देशभर में त्योहार सीजन की शुरुआत हो गई है ऐसे में आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने को तो तैयार मिलावट खोरों का गिरोह जिले के ज्यादातर जगहों पर सक्रिय हो जाता है , जिससे निपटने के लिए खाद सुरक्षा विभाग की टीम को अक्सर छापेमारी कर फर्जी और मिलावटी खाद्य सामग्री को पकड़ते देखा जाता है ऐसे ही कुछ दिनों से गाडरवारा में देखने को मिला । मावा और पनीर की मांग बढ़ने के साथी ही मिलावट खोरी का धंधा शुरू हो गया है । इसके चलते खाद सुरक्षा विभाग अब सक्रिय होने को चला है जिसकी एक बहन की गाडरवारा के मिठाइयों की कई दुकानों पर देखने को मिली और कई दुकानों पर छापेमारी कार्यवाही की गई । और उन दुकानों पर पांच 5000 का जुर्माना भी लगाया गया ।

*मध्य प्रदेश में त्यौहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही मिलावटखोरों का जीरो एक्टिव हो गया है । नरसिंहपुर के गाडरवारा में खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए नकली मिठाइयों को जप्त कर नष्ट किया है । देशभर में त्योहार सीजन की शुरुआत हो गई है ऐसे में आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने को तो तैयार मिलावट खोरों का गिरोह जिले के ज्यादातर जगहों पर सक्रिय हो जाता है , जिससे निपटने के लिए खाद सुरक्षा विभाग की टीम को अक्सर छापेमारी कर फर्जी और मिलावटी खाद्य सामग्री को पकड़ते देखा जाता है ऐसे ही कुछ दिनों से गाडरवारा में देखने को मिला । महावीर और पनीर की मांग बढ़ने के साथी ही मिलावट खोरी का धंधा शुरू हो गया है । इसके चलते खाद सुरक्षा विभाग अब सक्रिय होने को चला है जिसकी एक बहन की गाडरवारा के मिठाइयों की कई दुकानों पर देखने को मिली और कई दुकानों पर छापेमारी कार्यवाही की गई । और उन दुकानों पर पांच 5000 का जुर्माना भी लगाया गया ।
आइसक्रीम पार्लर पर भी हुई कार्रवाई………
गाडरवारा के मुख्य चौराहे पर स्थित पलोटनगंज आइसक्रीम पार्लर में कई खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की पाई गई जिस पर खाद्य अधिकारी ने उसे पर एक्शन लेते हुए 5000 का जुर्माना एवं उनके ऊपर कैसे बनाया गया और उन्हें हिदायत भीद दी ।