Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशआबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 1425 किलोग्राम महुआ लाहन व 17 लीटर...

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 1425 किलोग्राम महुआ लाहन व 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त अवैध मदिरा के 5 प्रकरण दर्ज………. मंत्री सिंह ने किया विभिन्न सड़क मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास……..

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 1425 किलोग्राम महुआ लाहन व 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त अवैध मदिरा के 5 प्रकरण दर्ज……….

मंत्री सिंह ने किया विभिन्न सड़क मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास……..

नरसिंहपुर, . आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वृत्त गाडरवारा के कुचबंदिया मोहल्ला में में दबिश देकर 1425 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य एक लाख 45 हजार 50 रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। यह अभियान जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

मंत्री सिंह ने किया विभिन्न सड़क मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास………

नरसिंहपुर, . प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  सिंह ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तूमड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 238.14 लाख रुपये लागत की 1.60 किमी सांईखेड़ा झिकोली रोड से तूमड़ा सड़क का उन्नयन और 439.18 लाख रुपये लागत की 2.50 किमी तूमड़ा से संसारखेड़ा (सिरसिरी) तक की सड़क का उन्नयन के कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे और मध्यप्रदेश को भी स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनायेंगे। गांव के विकास के लिए जनप्रतिनिधि,बुजुर्गों और युवाओं से भी सलाह लेंगे। गांव के विकास में सभी का सहयोग लिया जाएगा। मंत्री सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना की राशि एक मार्च को ही महिलाओं के खातों में अंतरित कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गौ माता सुरक्षित और सम्मान के साथ रहें इसके लिए राज्य सरकार पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य कर रही है। गौशालाओं को व्यवस्थित करने का भी कार्य कर रही है। उन्होंने इस कार्य में गांव के लोगों को भी सहयोग करने की अपेक्षा की। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम तूमड़ा में एक सामुदायिक भवन बने इसके लिए मंत्री सिंह ने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। संगीत मंडल की सामग्री के लिए मंडल को 20 हजार रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments