Monday, May 5, 2025
Homeमनोरंजनमृणाल दत्त "वीर सावरकर" के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वे...

मृणाल दत्त “वीर सावरकर” के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वे गुमनाम नायक और ब्रिटिश धरती पर पहले भारतीय शहीद की भूमिका निभा रहे हैं.. मदन लाल ढींगरा

मृणाल दत्त “वीर सावरकर” के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वे गुमनाम नायक और ब्रिटिश धरती पर पहले भारतीय शहीद की भूमिका निभा रहे हैं.. मदन लाल ढींगरा

हाल ही में “हिस्स स्टोरी,” “कोल्ड लस्सी चिकन मसाला” और “लोनली प्रिंस” “इश्क नेक्स्ट डोर” में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। मृणाल दत्त अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं, जहां वह आगामी फिल्म वीर सावरकर में एक क्रांतिकारी व्यक्तित्व का प्रतीक हैं। अपनी खुशी साझा करते हुए, मृणाल ने आगे कहा, “स्क्रीन पर “मदन लाल ढींगराजी” को चित्रित करना एक अत्यंत सम्मान की बात है… मैं इस अवसर को नहीं चूक सकता था। उनकी विरासत बिल्कुल प्रेरणादायक है और उनके और वीर सावरकरजी के बीच का बंधन एक है यह वीरता, बलिदान और देशभक्ति की भावना का प्रमाण है। इसके अलावा, इससे मुझे एक पीरियड फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाने का मौका मिला, कुछ ऐसा जो मैं हमेशा से करना चाहता था और मदन लाल ढींगरा से बेहतर क्या हो सकता है, जिसने पीढ़ियों को प्रेरित किया।’ ‘हाल ही में लॉन्च किया गया ट्रेलर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा चलाए गए स्वतंत्रता संग्राम के यथार्थवादी चित्रण के लिए पहले से ही प्रशंसा बटोर रहा है। इसके अलावा, मृणाल एक बड़े, बिना शीर्षक वाले प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।

आदिशक्ति किटी ग्रुप ने फ्लोरल थीम पर आयोजित पार्टी के साथ किया स्प्रिंग सीजन का स्वागत……

 इंदौर, आदिशक्ति किटी ग्रुप ने होटल क्राउन पैलेस में फ्लोरल थीम पर आधारित एक शानदार किटी पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में स्प्रिंग सीजन का वेलकम करते हुए सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान के तहत फ्लोरल प्रिंट की शिफॉन साड़ियां पहनकर शामिल हुईं। फुलवारी प्रिंट की साड़ियों में सभी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

पार्टी में महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए थे। मधुर संगीत, स्वादिष्ट भोजन और मनोरंजक खेलों ने पार्टी में चार चांद लगा दिए। महिलाओं ने इस दौरान डांस व आयोजित खेलों का भी भरपूर आनंद उठाया। आयोजक मंडल से एक महिला ने बताया कि इस तरह की पार्टियों का आयोजन महिलाओं को एक दूसरे के साथ मिलने-जुलने और खुश रहने का अवसर प्रदान करती हैं। इस अवसर पर श्रीमती अरुणा सुरेश सिंह भदौरिया, श्रीमती रागिनी भदौरिया, डॉ दीप्ति सिंह हाडा, नम्रता सिंह कुशवाह, मीणा ज्वेल, नीना चौहान, पारुल सिंह, राजश्री राठौर, वीणा परमार सहित अन्य कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments