Sunday, March 16, 2025
Homeमनोरंजनशेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार कुछ इस तरह मनाएँगे होली,...

शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार कुछ इस तरह मनाएँगे होली, अपने दर्शकों को दिए खास संदेश….

शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार कुछ इस तरह मनाएँगे होली, अपने दर्शकों को दिए खास संदेश…. होली का त्यौहार अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लेकर आता है। ऐसे में, बाज़ार और दुकानें अलग-अलग रंगों से सज जाती हैं। इस त्यौहार को लेकर शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार भी बहुत उत्साहित हैं, जिस पर शैली प्रिया पांडे, अपर्णा दीक्षित और स्वाति शर्मा ने अपनी तैयारियों और अपनी बचपन की यादों को दर्शकों से साझा किया।

स्वाति शर्मा- शेमारू उमंग- ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’……

शेमारू उमंग के शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ की अभिनेत्री स्वाति शर्मा ने इस होली पर एक विशेष संदेश देते हुए कहा, “मुझे होली खेलना बहुत पसंद है, खासकर इस दिन बनने वाले व्यंजन मेरे दिल के बहुत करीब हैं। बचपन में जब गुजिया और मालपुआ बनते थे, तो हमारी खुशी सांतवे आसमान पर हुआ करती थी। उस दिन हम अपनी मर्जी के मालिक हुआ करते थे। आज भी एक कलाकार होने के नाते अपने किरदार के लिए भले ही मैं डाइट पर हूँ, लेकिन होली वाले दिन मेरा चीट डे होगा और मैं इन स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद जरूर लूँगी। फिलहाल मैं शेमारू उमंग के शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ की शूटिंग कर रही हूँ और अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए संतुलित आहार बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हूँ, लेकिन आज भी मेरे मन में इन मिठाइयों का आकर्षण बरकरार है और मैं इस होली को लेकर भी बहुत उत्साहित हूँ।”

शैली प्रिया- शेमारू उमंग- ‘किस्मत की लकीरों से’

शेमारू उमंग शो ‘किस्मत की लकीरों से’ की अभिनेत्री शैली प्रिया ने अपनी होली की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, “होली यह त्यौहार मेरे दिल के सबसे करीब है, क्योंकि इस दौरान हमारा पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर बहुत खूबसूरत पल बिताता है। बचपन में हमने बेपरवाह होकर रंगों की बौछार की है, लेकिन अब जल संरक्षण और रासायनिक रंगों के हानिकारक प्रभावों को लेकर अधिक जागरूक हो गए हैं। ‘किस्मत की लकीरों से’ शो की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद, मैं अपने दोस्तों के साथ होली खेलने का समय जरूर निकालूँगी और मेरी सभी से यह गुजारिश है कि वे सुरक्षित रहकर इकोफ्रेंडली रंगों से होली खेलें, अपनी परंपराओं को अपनाएँ और पर्यावरण को प्राथमिकता दें। आप सभी को होली की शुभकामनाएँ!”

अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित- शेमारू टीवी- ‘कर्माधिकारी शनिदेव’

शेमारू टीवी के शो ‘कर्माधिकारी शनिदेव’ की अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित ने अपने होली के महत्व को साझा करते हुए कहा, “होली के रंगों में डूब जाना मुझे बहुत पसंद है। यह जीवंत रंग हमारे जीवन को आशीर्वाद और सकारात्मकता से भर देते हैं। रंगों का यह त्यौहार हमें अपने प्रियजनों के करीब लाता है और हमारे दिलों को खुशियों से भर देता है। इस साल मैं अपनी होली ‘कर्माधिकारी शनिदेव’ के सेट पर अपने कास्ट और क्रू के साथ खेलूँगी और सभी को शूटिंग के बाद रंग लगाऊँगी। यह त्यौहार अपनी ईर्ष्या, क्रोध और नाराजगी जैसी बुराइयों को खत्म करके अपनों को अपनाने का क्षण है, जहाँ आप हर अनजान व्यक्ति को बुरा न मानो होली कहकर रंग खेलकर अपनी तरफ से मानवता का एक पहला कदम उठाते हैं। तो आइए इस बार हम भी किसी की होली खास बनाएँ।” अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में अधिक जानने के लिए बने रहें हर सोमवार से शनिवार सिर्फ शेमारू टीवी और शेमारू उमंग पर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments