Homeमध्य प्रदेशश्रीमती आभा शर्मा हुई शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति , उन्होंने कहा कि... श्रीमती आभा शर्मा हुई शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति , उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं , वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं।….
श्रीमती आभा शर्मा हुई शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति……….
*नरसिंहपुर*:- शासकीय माध्यमिक शाला खमरिया में सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ श्रीमती आभा शर्मा 29 वर्ष की शासकीय सेवा पश्चात आज सेवानिवृत हुई,उनके विदाई समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य ए. के. चौबे ने कहा कि श्रीमति शर्मा ने अपने शैक्षणिक जीवन में मिली जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है, उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है,इसके बाद सभी का आभार व्यक्त करते हुए आभा शर्मा ने कहा कि मैंने अपने जीवन का लंबा समय इस विद्यालय में व्यतीत किया है इस दौरान विद्यालय के शिक्षको , छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो स्नेह,सम्मान व सहयोग दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन रत्नप्रभा श्रीवास्तव व आभार प्रधान पाठक एम डी दुबे ने किया उपस्थित शिक्षकों ने अपने विचार प्रकट कर श्रीमति आभा शर्मा को शाल उपहार आदि भेंटकर स्वास्थ्य एवं सुखी जीवन की कामना की
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के ओ पी साहू नीरजा श्रीवास्तव सुनीता बरकड़े गजेंद्र जाटव अंजना सराठे चंदा साहू शिवांगी पांडे आनंद श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव अंचल शर्मा आशीष खरे विभा साहू संध्या वर्मा सहित परिवार जन छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
