नरसिंहपुर विधानसभा के मतदान दलों के , प्रशिक्षण में पहुँची कलेक्टर , मतदान दल के सदस्यों से किया संवाद……
नरसिंहपुर, . लोकसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में नरसिंहपुर विधानसभा के मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
विदित है कि प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. चंद्रशेखर राजहंस, डॉ मनीष अग्रवाल, दुबे व उमेश दुबे के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया जा रहा है।कलेक्टर श्रीमती पटले ने मतदान दलों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हाल ही में सफल रूप से विधानसभा निर्वाचन आप लोगों ने संपन्न कराया है।यहाँ दी जा रही ट्रेनिंग में किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने मास्टर ट्रेनर से बात करें और शंकाओं का समाधान प्राप्त करें। मतदान दल एक टीम के रूप में कार्य करें।लोकसभा निर्वाचन के लिए उन्होंने शुभकामनाएँ भी दी।मतदान दलों में महिला सदस्यों का भी हौंसला बढ़ाया। कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सही सही जवाब दिये जाने पर उन्होंने प्रसन्नता भी ज़ाहिर की।
RELATED ARTICLES