Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशनदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से 7 वर्ष के...

नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से 7 वर्ष के बच्चे की हुई मौत……

नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से 7 वर्ष के बच्चे की हुई मौत…… आकाश तिवारी की रिपोर्ट…….

 खबर नरसिंहपुर के मुगवानी थानांतर्गत ग्राम खापा से है , खेलते खेलते नदी में नहाने के दौरान 7 साल का बच्चा पानी में डूब गया , जिसमें उसकी मौत हो गई । घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है ।नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना क्षेत्रांतर्गत खापा में रविवार को 7 साल के बच्चे की नदी में गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के दौरान प्रत्यक्ष दर्शियों ने बच्चे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और उसे बाहर निकाल कर सीधे अस्पताल लेकर गए , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी । मरने वाले सागर के पिता विकास रैकवार उम्र 7 वर्ष निवासी खापा का स्थानी निवासी बताया जा रहा है ।

*7 वर्षीय सागर अपने पिता के साथ रोज जाता था कनेहरा नदी , पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय सागर रोज जाता था कनेरा नदी अपने पिता के साथ आज रविवार सुबह 9:00 बजे वह अपने पिता के साथ ना जाकर कुछ देर पहले ही अपनी बुआ के साथ-साथ नदी में नहाने को चला गया । इसी दौरान वह खेलते खेलते नदी के समीप पहुंच गया और नहाने के लिए नीचे उतर गया। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण सागर डूब गया । इसी बीच उसकी बुआ ने उसे आवाज लगाई कुछ देर ना दिखने के बाद उसने पानी में देखा गहरे पानी में उसका सिर दिखा तो उसकी बुआ ने ग्राम वासियों को आवाज़ लगाई लोगों ने उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले आए वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया ।

*इनका कहना है……………

*ग्राम खापा में खेलते खेलते चला गए और नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। शव का पंचनामा कार्यवाही पूरी की । सबका पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच में लिया है।= थाना प्रभारी मुकेश बिसेन…………

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments