Sunday, March 16, 2025
Homeमनोरंजनकांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा...

कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की फ़िल्म “अग्नि साक्षी” का फर्स्ट लुक आउट………

कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की फ़िल्म “अग्नि साक्षी” का फर्स्ट लुक आउट………

फ्रांस के नीस सिटी में आयोजित हो रहे कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवसर पर साईं दीप फिल्म्स प्रस्तुत लेखक, निर्देशक और निर्माता राजकुमार आर पांडेय की फिल्म “अग्नि साक्षी” का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है, जिसमें मुख्य भूमिका में सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ दो खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह और तनुश्री नजर आ रही हैं। यह फिल्म कई मायनों में महत्वपूर्ण है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग इस बार कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है, जहां इस फिल्म को वैश्विक दर्शकों का एक्सपोजर मिलने वाला है। फिल्म की पहली झलक में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह का आंचल पड़े नजर आ रहे हैं और उनके पीछे तनुश्री हरी साड़ी में कहर ढा रही हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बेहतरीन कहानी पर आधारित है जिसे खुद राजकुमार आर पांडेय ने लिखा है।

वही फिल्म “अग्नि साक्षी” का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि अग्नि सिर्फ जलाती ही नही/ पेट की आग भी बुझाती है । सात जन्म तो क्या/ जन्म जमांतर के रिश्ते भी बनाती है। आप सभी के बीच मेरी बहुत ही खूबसूरत फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहला लुक पोस्टर लॉच किया गया। यह फिल्म बहुत ही बड़े और भव्य कैनवास पर बनी है। मेरी ये फ़िल्म अपनी संस्कृति और संस्कारो को संजोए हुए एक हाई बोल्ड ड्रामेटिकल फ़िल्म है जो आप सभी के दिल को ज़रूर छू जाएगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म हर एंगल से इंटरनेशनल सिनेमा के प्लेटफार्म पर परफॉर्म करने को सक्षम है और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की काबिलियत रखता है। इस फिल्म का चयन कांस जैसे बड़े फिल्म फेस्टिवल के मंच पर हुआ है।

आपको बता दें कि पहले ही प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस फिल्म को कांस में प्रदर्शित होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी फिल्म इतने बड़े फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। अब फिल्म के अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया और कहा कि मैं खुद को लकी मानती हूं कि मेरी यह फिल्म विश्व के सबसे बड़े मंच में से एक कांस में प्रदर्शित हो रहा है जो एक हर कलाकार का सपना भी होता है वह सपना मेरा अब सरकार होने वाला है। तो तनुश्री ने भी इसे अपनी लाइफ के सबसे बड़े अचीवमेंट में से एक बताया और कहा कि इससे भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री और समृद्ध होगी।

बताते चलें कि फिल्म “अग्निसाक्षी” में प्रदीप पांडेय “चिंटू”, अक्षरा सिंह और तनु श्री के अलावा राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा सुपर टैलेंटेड एक्टर संजय पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कैमरामैन देवेंद्र तिवारी हैं। गीत और संगीत राजकुमार आर पांडेय का है।कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं। एक्शन प्रदीप खड़का का है। आर्ट-शेरा, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे, प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश तिवारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments