Sunday, March 16, 2025
Homeधर्म6 से 10 जून तक पं. धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा...........

6 से 10 जून तक पं. धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा………..

6 से 10 जून तक पं. धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा………..
नरसिंहपुर से आकाश तिवारी की रिपोर्ट.………
 – नरसिंहपुर । जिले में आयोजित होने जा रहे अब तक से सबसे बड़े धार्मिक आयोजन मे लाखों की संख्या मे भक्तों का पहुंचना तय है । उक्त संबंध मे आयोजन समीति द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि 6 से 10 जून तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन समीपी ग्राम नवलगांव मे किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास पंडित धीरेन्द्र शास़्त्री जी महाराज बागेश्वर धाम द्वारा प्रतिदिन लाखों भक्तों को कथा का रसपान कराया जावेगा। समीति द्वारा बताया गया कि 8 जून को दिव्य दरबार का आयोलन भी किया जावेगा तथा आने जाने की सुविधा के लिये पहुंच मार्ग चार दिशाओं से बना गया जिसमे तीन मार्ग सामान्य तथा एक वीआईपी तथा विकलांगों व प्रशासन के लिये आरक्षित रखा गया है। कलश यात्रा 6 जून को निकाली जावेगी जो प्रातः 8 बजे सदर मढिया से छिंदवाड़ा ओवर ब्रिज हनुमान मंदिर तक जायेगी तथा 11 हजार महिलायें कलश रखेंगी। कथा स्थल पर भक्तों के लिये सभी व्यवस्थाये उपलब्ध उसके साथ अति आवश्यक दवाईयां तथा भंडरा आदि व्यवस्था रहेगी । उक्त मौके पर आयोजन समीति के सभी सदस्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments