संवाददाता राजा शर्मा
जीआरपी पुलिस पिपरिया ने पुणे महाराष्ट्र से पकड़ा 7 प्रकरणों में फरार 12000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ।।
गाडरवारा।। रेल पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल से जारी आदेशों के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश मार्को के निर्देशन में स्थाई वारंट की तामिली के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14/10/24 को उप थाना प्रभारी जीआरपी पिपरिया सउनि श्री सुशील सिंह ठाकुर के द्वारा टीम गठित कर स्वयं के नेतृत्व में आर.266 रवि पुरोहित एवं आर. 444 रविशंकर पटेल के साथ टीम तैयार कर जीआरपी चौकी पिपरिया के 07 मामलो करीब 7,8 साल से फरार 12000 रु इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबला उर्फ बबलू उर्फ बबलिया मराठा पिता दिनकर मराठा उम्र 28 साल नि. ग्राम जमुनिया थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम को दबिश देकर पुणे महाराष्ट्र के वराले गांव से पकड़ा जाकर गिरफतार किया गया है जिसे आज माननीय न्यायालय पिपरिया जिला नर्मदापुरम में पेश किया जाकर पिपरिया जेल दाखिल किया गया पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश होकर सकुनत से लगातार 7,8 साल से फरार था जिसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती थी जिसके घर पर कई बार दबिश दी गई जो पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था जिसके कारण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर द्वारा फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने के लिए 12 हजार का नगद इनाम घोषित किया गया था पकड़ा गया फरार आरोपी जीआरपी पिपरिया का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरुद्ध डकैती की तैयारी, लूट एवं चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है एवम जीआरपी इटारसी थाना में भी चोरी के अपराध है जो अपराध घटित करने के बाद मान. न्यायालय से जमानत पर रिहा होकर लगातार फरार चल रहा था जिससे आरोपी के विरुद्ध 6 स्थाई गिरफ्तारी एवम 1 गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसे आज साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है जिसमे आर. 199 सागर उपाध्याय की भी भूमिका रही है
उक्त सराहनीय कार्य में गठित टीम के द्वारा लगन एवं मेहनत से अथक प्रयास किया जाकर इनामी फरारी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर द्वारा गठित टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुये नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई ।।