Sunday, March 16, 2025
Homeगाडरवारा समाचारगाडरवारा बिजली कटौती , कल 11 बजे से 4 बजे तक जानिए...

गाडरवारा बिजली कटौती , कल 11 बजे से 4 बजे तक जानिए किन क्षेत्रों की बिजली कटौती की जाएगी

गाडरवारा वितरण केन्द्र के अंतर्गत, वर्क प्लान के तहत तार बदलने/पोल बदलने/ मानक उंचाई से कम वाली लाइन को उंचाई पर करने एवं दीपावली पूर्व लाइन मैंनटेनेंस किया जाना है। उक्त कार्य हेतु 33 केव्ही उपकेन्द्र गाडरवारा व शनिमंदिर से निकलने वाले 33/11 के.व्ही. फीडरों पर रख रखाव कार्य हेतु निम्नानुसार फीडर पर विद्युत प्रदाय, प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक बन्द रहेगा।।

  • दिनांक 22.10.2024 ✓शांतिनगर, जमाडा रोड, पंचवटी कालोनी, mpeb कालोनी, न्यू मंडी, पिपरिया रोड, आंमगांव तिराहा का क्षेत्र।
  • दिनांक 23.102024 ✓झंडाचौक फीडर से संबद्ध सम्पूर्ण क्षेत्र मंडी फीडर से संबद्ध सम्पूर्ण क्षेत्र (कमांक 1 एवं 2 में संबद्ध क्षेत्र अंकित है)
  • दिनांक 24.10.2024✓ कोई नही बैक फीडर से सप्लाई चालू रहेगी।
  • दिनांक 25.10.2024 ✓कोई नही बैक फीडर से सप्लाई चालू रहेगी।
  • सभी आकस्मिक सेवा वाले उपभोक्ताओं से बन्द समायावधि में वैकल्पिक व्यवस्था बनाये ।
  • बन्द समायावधि में आवश्यकतानुसार घटाई / बढ़ाई जा सकती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments