संवाददाता राजा शर्मा
गाडरवारा/पिपरिया
रेल्वे पुलिस इकाई जबलपुर से प्राप्त आदेश के पालन मे थाना क्षेत्राअंतर्गत प्लेटफार्म एवं चलती ट्रेनो आऊटरो मे यात्रियो के साथ हो रही चोरी की घटना की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपराधियो की धरपकङ कर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन मे एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल श्री लोकेश मार्को के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी जीआरपी गाडरवारा निरीक्षक व्ही. पी. मिश्रा व्दारा गठित टीम के व्दारा दिनांक 24/10/2024 को थाना के अप क्रं. 293/24 धारा 304,3(5) BNS मे झपट्टा मारकर छीनी गई चैन की तलाश के दौंरान मुखविर सूचना एवं सूचना संकलन के आधार पर CCTV की मदद से शराब पीने के शौकीन रहे।
अपराधियों की पहचान
आरोपी (1) छोटू किशन चौधरी पिता रवि चौधरी निवासी गोटेगांव (2) लखन चढ़ार पिता मुन्नालाल चढ़ार निवासी गोटेगांव (3) यशवंत कहार पिता टीकाराम कहार निवासी गोटेगांव (4) रितेश उर्फ नीतेश वंशकार पिता गणपत वंशकार निवासी गोटेगांव को पकङा जाकर पूछताछ की गई जिन्होने गोटेगांव स्टेशन पर चैन स्नेचिंग की घटना घटित करना स्वीकार किया मामले मे उपरोक्त आरोपियो से स्नेचिंग की गई सोने की चैन वजनी 15 ग्राम की कुल कीमती 110000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया आरोपियो को वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय गाडरवारा पेश किया जाएगा आरोपीगण शराब पीने के आदी हैं जो घटना दिनांक को शराब के लिए पैसे न होने से चारों आरोपियों के द्वारा मुंह पर कपड़ा बांधकर फरियादी विक्की घावरी निवासी सागर के गले से सोने की चैन की स्नेचिंग कर मौके से फरार हो गए थे जो बदमाशो के नकाबपोश होने के कारण स्नेचिंग की घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर थी करीब 1 माह के भीतर जीआरपी गाडरवारा के थाना प्रभारी वीपी मिश्रा द्वारा अपने 40 साल पुराने पुलिसिंग अनुभव से गठित टीम को समय समय पर दिए गए निर्देश के आधार पर टीम ने मामले की घटना का खुलासा किया है
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त सराहनीय कार्य मे गठित टीम निरीक्षक व्ही. पी . मिश्रा , सउनि. सुशील सिंह , प्र.आर. 249 विनय मिश्रा, आर. 266 रवि पुरोहित, आर. 177 प्रकाश सैयाम के व्दारा लगन एवं मेहनत से उपरोक्त मामले का मशरूका बरामद करने मे सफलता हासिल की है। अधिकारी/कर्मचारियो के उत्साह वर्धन हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा किये गये कार्य की सराहना की जाकर नगद इनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है ।