नरसिंहपुर
गाडरवारा ।। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन में आज राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवम् परिवहन, उच्च शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शामिल हुए जिसमे विजेता, उपविजेता टीमों सहित प्रतिभागी समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर पारितोषिक वितरण, साथ ही उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रेषित किया।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल , पूर्व विधायक नरेश पाठक, नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, कलेक्टर शीतला पटले , पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे सहित अन्य वरिष्ठ नेता, एवम् शिक्षा विभाग अधिकारी, पटवारी एवं अधिकारी, कर्मचारी , छात्र छात्राएं बड़ी संख्या उपस्थित रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम से पूर्व, नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का किया लोकार्पण ।
कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व गाडरवारा के तहसील मुख्यालय नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवम् परिवहन उच्च शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया ।।
लोकार्पण समारोह में शामिल
लोकार्पण में क्षेत्रीय सांसद नर्मदापुरम् दर्शन सिंह चौधरी , विधायक तेंदूखेड़ा विश्वनाथ पटेल, पूर्व विधायक नरेश पाठक, नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, जिलाधीश शीतला पटले , पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे सहित भाजपा नेता और पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।