Tuesday, August 19, 2025
Homeदेशआंध्र प्रदेश के फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक, 1 की मौत,...

आंध्र प्रदेश के फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक, 1 की मौत, 20 लोग बेहोश, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली
बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के अनकापल्ली में एक फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग बेहोश हो गए। सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तरल पदार्थ के रिसाव के कारण यह दुर्घटना हुई। कर्मचारियों ने HCl और कोलोरफॉर्म के मिश्रण को सांस के जरिए अंदर ले लिया। कोलोरफॉर्म एक वाष्पशील रंगहीन सघन तरल पदार्थ है जिसका उपयोग उद्योगों और चिकित्सा उपयोग के लिए विलायक के रूप में किया जाता है।

10 लोगों ने रिसाव को साफ किया
पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया कि प्रबंधक ने इस दुर्घटना को छिपाने की कोशिश की। सूत्रों ने कहा कि किसी ने भी दुर्घटना को गंभीरता से नहीं लिया। जब यह गैस आग में तब्दील हुई तो उन्होंने आग बुझाने के लिए कास्टिक सोडा डालने की कोशिश की। शिफ्ट में 180 लोग थे, जिनमें से 10 लोगों ने रिसाव को साफ किया, बाकी घर चले गए। देर शाम जब कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ हुई, तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ओडिशा के युवक की मौत
फार्मा प्लांट की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया। उसमें कहा गया कि कंपनी के उत्पादन संयंत्र में रिएक्टर-कम-रिसीवर टैंक (जीएलआर-325) से तरल रूप में 400 लीटर एचसीएल लीक हो गया और नीचे फर्श पर गिर गया। इस हादसे में ओडिशा का रहने वाला 23 वर्षीय युवक अमित (सहायक) का अस्पताल में निधन हो गया। हालांकि, अब कोई भी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

पीड़ित अस्पताल में भर्ती
फार्मा अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को कंपनी द्वारा विशाखापत्तनम के गजुवाका में पवन साईं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। नौ में से तीन को बाद में विशाखापत्तनम के शीलानगर में केआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

पहले यहां भी हो चुका हादसा
बता दें कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में एक उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। 22 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र में एक रिएक्टर में विस्फोट के कारण गैस रिसाव हुआ।

कडेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया कि गैस रिसाव के कारण यूनिट में काम करने वाले करीब 12 लोग प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो महिला कर्मचारी और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। नौ अन्य का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments