Monday, May 19, 2025
Homeबिज़नेसनिवेशकों को लिए विशेष सौगात, 66 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने का...

निवेशकों को लिए विशेष सौगात, 66 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान, अंतरिम डिविडेंड भी देगी कंपनी, 12% की बढ़ोतरी

सूचना प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी TCS ने अपने Q3 Earnings Report के साथ नतीजों के सीजन की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने नतीजे जारी किए हैं। TCS का कंसोलिडेटेड मुनाफा 12,380 करोड़ रहा है, इसके 12,400 करोड़ रहने का अनुमान था। कंपनी ने नतीजों के साथ ही तीसरा अंतरिम लाभांश और स्पेशल लाभांश देने का ऐलान किया है। मुनाफा अनुमान से थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन तिमाही दर तिमाही यह 11,909 करोड़ से बढ़कर 12,380 करोड़ रहा है। 

12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज

वहीं, अगर पिछले साल की समान अवधि से तुलना करें तो यह 11,058 करोड़ रहा था, यानी साल दर साल कंपनी ने 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 63,973 करोड़ रही है। इसके 64,380 रहने का अनुमान था। हालांकि, तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड आय में गिरावट आई है। 

पिछली तिमाही में यह 64,259 करोड़ पर थी। Q3 में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBIT 15,657 करोड़ रहा, अनुमान 15,700 करोड़ था. कंसोलिडेटेड EBIT मार्जिन 24.47% रहा, जबकि अनुमान 24.4% था. इसमें 24.06% की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की ऑर्डर बुक TCV 1020 करोड़ डॉलर है. कंपनी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि वह योजना के अनुसार कैंपस हायरिंग कर रही है. 31 दिसंबर तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6.07 लाख है. कंपनी ने कहा कि वह प्रमोटर की 2 इकाइयों में जमीन खरीद में 1625 करोड़ का निवेश करेगी। 

10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश

TCS ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड मीटिंग में उसने निवेशकों को तीसरा अंतरिम लाभांश और विशेष लाभांश देने की घोषणा की है. 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया जाएगा और 66 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश दिया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 17 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट चुना है. यानी इस तारीख तक टीसीएस के शेयर रखने वाले निवेशकों को ही लाभांश का लाभ मिलेगा। कंपनी 3 फरवरी 2025 को लाभांश का भुगतान करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments