Tuesday, August 12, 2025
Homeधर्मक्लेश&तंगी को खत्म कर देगा बरकत वाला ये पेड़…घर में होने लगेगी...

क्लेश&तंगी को खत्म कर देगा बरकत वाला ये पेड़…घर में होने लगेगी पैसों की बारिश, रोगों से भी मिलेगा छुटकारा!

देवी-देवताओं के साथ-साथ कुछ ऐसे वृक्ष भी हैं, जो अपनी खास मान्यता रखते हैं. उन्होंने कहा कि तुलसी, पीपल और अशोक का वृक्ष की भी खास मान्यता रखता है. अशोक के पेड़ से जुड़े कुछ उपाय कर लिए जाएं तो घर से तंगी दूर हो जाती है.
 अशोक के पेड़ को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. अशोक के पेड़ पर रोज जल चढ़ाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

 अशोक के पेड़ पर रोज जल चढ़ाने से घर में मौजूद रोग-दोष भी समाप्त हो जाते हैं. इस पेड़ के छाल या पत्तियों का सेवन करने से पेट से कीड़े निकलने में मदद मिलती है. अशोक के पेड़ की छाल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और दर्द निवारक गुण भी होते हैं. इस वृक्ष को सनातन धर्म में पवित्र माना गया है.

 अशोक के पत्तों में हाइपोग्लाइसेमिक गुण भी पाए जाते हैं, जो रक्त में शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. अशोक के पेड़ को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. ज्योतिषी पंडित अजय कांत शास्त्री से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि अशोक का पेड़ किसी वरदान से कम नहीं है.

 शादी के बाद जिंदगी में बार-बार आने वाली परेशानियों से बचने के लिए भी अशोक के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. इससे जीवन में खुशहाली आती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments