Auspicious Palm Signs in Women स्त्रियों की हथेली में मौजूद ये शुभ संकेत सौभाग्य, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं। हस्तरेखा विज्ञान का मानना है कि कमल, मछली, स्वस्तिक, शंख, चक्र या त्रिभुज जैसे चिन्ह उन्नति, वैवाहिक सुख, धन, प्रतिष्ठा और परिवार की प्रगति का संकेत देते हैं।
