Saturday, December 6, 2025
Homeधर्मगणेश चतुर्थी पर करें ये काम, हर संकट से मिलेगा निजात, होगी...

गणेश चतुर्थी पर करें ये काम, हर संकट से मिलेगा निजात, होगी धन संपदा की प्राप्ति

वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है. इसे माघी संकष्टी चतुर्थी के साथ तिल चौथ, संकट चौथ के नाम से भी जानते हैं. इस दिन महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के कामना से व्रत रखती हैं. रात में चंद्रोदय के साथ गणपति बप्पा की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेती हैं. यह व्रत पूरे दिन निर्जला रहा जाता है.

काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि गणेश चतुर्थी का दिन भगवान गणेश की पूजा और उनकी कृपा पाने के लिए विशेष होता है. इस दिन कुछ आसान उपायों के जरिए भी आप उनकी कृपा प्राप्त कर सकतें है और अपने जीवन के हर तरह के संकटों से मुक्ति भी प्राप्त कर सकतें है. 

संकट होंगे दूर

इस दिन किसी गणेश मंदिर में यदि आप शुद्ध देसी घी और सिंदूर का लेपन बनाकर यदि गणपति बप्पा को पूरे शरीर में लगाते हैं तो इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकटों का नाश होता है. इसके अलावा आपके परिवार में खुशहाली आती है.

जीवन होगा सुखमय

इस दिन आप भगवान गणेश को काला तिल और गुड़ के बने लड्डू का भोग लगाते हैं और उन्हें दूर्वा घास अर्पण करते हैं तो इससे आपका जीवन सुखमय होता है और संतान की प्राप्ति होती है.

चंद्रमा को दें अर्ध्य

इसके अलावा इस दिन रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद उन्हें दूध और पानी से अर्घ्य भी जरूर देना चाहिए. अर्ध्य देने के बाद गणपति बप्पा का ध्यान कर उनसे अपने कष्ठों के नाश की प्रार्थना करनी चाहिए. इससे आपके जीवन में सभी तरह के कष्ट समाप्त होते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments