Thursday, December 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG नगरीय निकाय चुनाव 2025 : जोगी कांग्रेस ने Congress को दिया...

CG नगरीय निकाय चुनाव 2025 : जोगी कांग्रेस ने Congress को दिया समर्थन, PCC चीफ दीपक बैज को सौंपा समर्थन पत्र

दीपक बैज ने जताया आभार रेणु जोगी, अमित जोगी को कहा धन्यवाद

  

रायपुर: क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने राज्य में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी को आज समर्थन दे दिया और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज को जोगी कांग्रेस की पार्टी सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी और पार्टी अध्यक्ष श्री अमित जोगी द्वारा लिखित समर्थन पत्र सौंपा।

जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने बताया समर्थन पत्र में नेता द्वय डॉ रेणु जोगी और अमित जोगी ने लिखा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमिटी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के द्वारा पार्टी राज्य के कल्याण और विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रगतिशील ताकतों के बीच एकता और सहयोग का महत्व समझते हैं इसलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दृढ़ विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी जनसेवा के अपने समृद्ध इतिहास और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, हमारे नगर निगमों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त पार्टी है। पार्टी का समान विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन का विजन हमारे अपने सिद्धांतों और छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं के साथ मेल खाता है। सहयोग और साझा लक्ष्यों की भावना के तहत तथा साम्प्रदायिक ताक़तों को रोकने और धर्मनिरपेक्षता को मज़बूत करने के उद्देश्य से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) नगरीय निकाय चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करती है।

हम कांग्रेस पार्टी नेतृत्व का विशेष रूप से आभार व्यक्त कि कांग्रेस पार्टी ने हमारी पार्टी से जुड़े लोगों को विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का अवसर दिया है।

हमें विश्वास है कि कांग्रेस के नेतृत्व में, हमारे नगर निगमों में परिवर्तनकारी बदलाव, बेहतर बुनियादी ढांचा और उन्नत सार्वजनिक सेवाएं मिलेंगी, जो समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेंगी।

हम अपने सभी सदस्यों, समर्थकों और शुभचिंतकों से आह्वान करते हैं कि वे कांग्रेस के साथ एकजुट होकर इन चुनावों में जोरदार जीत में योगदान दें, साथ मिलकर हम एक मजबूत और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज को डॉ रेणु जोगी और अमित जोगी की ओर से पार्टी मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश गौरव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनवानी, सोशल मीडिया रायपुर ज़िला अध्यक्ष नावेद क़ुरैशी, जोगी युवा मोर्चा के रायपुर ज़िला अध्यक्ष मनसू निहाल ने समर्थन पत्र सौंपा।

इस दौरान दीपक बैज ने समर्थन के लिए रेणु जोगी और अमित जोगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments