संवाददाता राजा शर्मा
गाडरवारा || आज सुबह 10 बजे कामती-पिठेहरा रोड प्रिंस ढाबा के पास दो मोटर साइकिल की आपस मे भिड़ंत हो गई जिससे एक मोटर साइकिल पर सवार राकेश नामदेव पिता सुदामा प्रसाद नामदेव, उम्र 53 वर्ष, निवासी भामा वार्ड गाडरवारा की मौके पर ही मौत हो गई |
भिड़ंत मे दूसरी ओर से आ रहे गणराज चौधरी एवम माया चौधरी गाडरवारा निवासी गंभीर रूप से घायल से घायल हो गए जिनको सरकारी अस्पताल गाडरवारा लाया गया यहाँ पर दोनों का इलाज जारी है |
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दोनों गाड़ियों की भिड़ंत इतनी भीषण थी की आस पास के एरिया मे काफी तेज आवाज आई , लोग आवाज सुनकर डर गए जब पास आकार देखा तब खून से लटपथ लोगों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुचवाया गया .

