Monday, December 8, 2025
Homeमध्य प्रदेशNH 44 पर लगातार गाय बछड़े और जानवरो की सड़क हादसे में...

NH 44 पर लगातार गाय बछड़े और जानवरो की सड़क हादसे में हो रही मौत

संवाददाता राजा शर्मा 

लगातार नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे हो रहे, बड़ी संख्या में जन हानि होती रही है,

लेकिन आज हम बात कर रहे है उन सभी मूकबधिर जानवर की, जिन्हे न बात करना आता है ना समझना ।

इन दिनों एनटीपीसी के हाईबा और बड़े बड़े ट्रक राखढ से भरे सड़को पर तेज रफ्तार दौड़ रहे , जिन्हे समय सीमा पर अपनी नियति तक पहुंचना होता है, समय सीमा के चलते चालक बेलगाम, गाड़ियों को दौड़ा रहे , कही पर जनहानि होती हैं तो कही पर पशु हानि लेकिन किसी भी दुर्घटना से निश्चित होकर बिना रफ्तार कम किए अपने वाहन को नियत समय पर पहुंचाने में लगे हुए हैं।

पिछले कुछ माह पूर्व भी 6 गाय को कुचलकर मार दिया गया, पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया गया , लेकिन किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही आज तक ना हो पाई ।

दो दिन पूर्व एक और घटना घट गई, एनटीपीसी से आ रहे बेलगाम राख से भरे हाइवा ने बॉबी रेस्टोरेंट एवम बार के सामने ही बछड़े को टक्कर मार, 10 फुट तक घसीटते हुए गाड़ी बछड़े के मुंह पर से निकाल दी गई, जिससे पूरी तरह से बछड़े का जबड़ा कुचल गया उसकी भी मौके पर मौत हो गई , जिसकी कल एफआईआर दर्ज की गई ।

अब देखते हैं आगे क्या होता है, क्या उन बेजुबान कभी को न्याय मिल पाएगा या नहीं . 

गाडरवारा में पिछले एक माह पूर्व भी एक दर्जन से उपर गाय और बछड़े की मौत हुई थी, अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ किन्तु आज भी लंबित हैं।

सरकार एक तरफ पशु अधिनियम बना रही लेकिन कार्यवाही के नाम पर बस मामले कागजी कार्यवाही तक सिमट कर रह जाते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments