संवाददाता राजा शर्मा
किसानों द्वारा सरकार से खाद-यूरिया ना मिलने से परेशान किसानों ने किया रोड जाम
नरसिंहपुर के तहसील गाडरवारा मे लगातार हो रही किसानों को खाद यूरिया की कमी के चलते, आए दिन किसानों को परेशानी उठानी पढ़ रही , बोनी के समय अगर किसानों को खाद यूरिया की कमी के चलते सुबह से ही लाइन मे लगना पड़ता है , उसमे भी अगर खाद यूरिया समय से ना मिल पाना किसानों को श्राप से कम नहीं लग रहा | आए दिन किसान घंटों लाइन मे लगे रहते है और युही खाली हाथ घर निकलना पड़ता है.

लेकिन आज कुछ ऐसा ना हुआ , यूरिया ना मिल पाने से गुस्साए किसानों ने रोड पर प्रदर्शन कर पूर्ण रूप से जाम की स्तिथि बना दी जिससे प्रसासन हरकत मे आ गया , आनन फानन मे पुलिश को सूचना प्राप्त हुई की किसानों द्वारा रोड को जाम कर दिया है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है |
जिससे मौके पर पहुच कर पुलिस बल ने जाम खुलवाया एवं किसानों को समझाया |
मौके पर तहसीलदार प्रियंका नेताम भी पहुच गई ,तहसीलदार ने स्थिति का जायजा लिया और किसानों को समजाइस देकर मामला शांत किया, साथ ही किसानों की हो रही खाद यूरिया की समस्या का जल्द ही निराकरण किया जायेगा|

