Saturday, August 2, 2025
HomeखेलIND vs ENG: जोस बटलर ने भारतीय टीम पर उठाए सवाल, कहा&...

IND vs ENG: जोस बटलर ने भारतीय टीम पर उठाए सवाल, कहा& यह लाइक टू लाइक कंकशन नियम के खिलाफ

Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले को टीम इंडिया ने 15 रनों से अपने नाम किया है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने T20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथे मुकाबला काफी विवादित रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने कुछ ऐसा फैसला लिया, जिसके कारण इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे।

इस फैसले से नाराज हुए बटलर
इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर मैच खत्म होने के बाद काफी निराश दिखे। दरअसल टीम इंडिया ने इस मैच के दौरान एक ऐसा फैसला लिया, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे इस मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए हैं। पारी के 20वें ओवर में जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। तब एक गेंद उनके हेलमेट पर आ लगी। जिसके बाद मैच की दूसरी पारी में  शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कंकशन के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया गया।

कंकशन के नियम में यह फिट नहीं बैठता
भारतीय टीम के इस कदम की काफी ज्यादा आलोचना भी की गई। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि यह लाइक टू लाइक कंकशन में फिट नहीं बैठता। दरअसल लाइक टू लाइक कंकशन का अर्थ यह होता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है और उनका कंकशन प्लेइंग 11 में शामिल किया जा रहा है, तो ऐसे में उसी शैली के प्लेयर को ही मौका मिलेगा। टीम बल्लेबाज की जगह गेंदबाज या फिर किसी गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल कर सकती है। इस मुकाबले में एक ऑलराउंडर की जगह गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था।

बटलर ने कही ये बात
बटलर ने भारत के खिलाफ खेले गए चौथे T20 मैच के खत्म होने के बाद कहा कि यह एक लाइक टू लाइट कंकशन नहीं है। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ाई है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments