नरसिंहपुर।। करेली (आमगांव बड़ा) शनिवार की देर रात 10-11 बजे पत्रकार ब्रजेश दीक्षित एवम् भाजपा नेता सुरजीत सिसौदिया पर धारदार हथियार से हमला किया गया , जिसकी शिकायत पुलिस चौकी में की गई।।
मामला आमगांव बड़ा चौकी अंतर्गत है , शिकायत में 4 लोगो के विरुद्ध शिकायत किया गया ।
सटोरियो के खिलाफ करवाई को लेकर हमला
आमगांव बड़ा में चला रहे सट्टा को लेकर पत्रकार और भाजपा नेता ने पुलिस चौकी में राजेंद्र सिसोदिया और अशोक सिसोदिया पर कारवाही के लिए शिकायत की थी ।
शिकायत की जानकारी लगने पर सटोरियों ने शनिवार रात करीब 10-11 बजे पत्रकार ब्रजेश दीक्षित के घर समीप ही घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में पत्रकार ब्रजेश दीक्षित और नेता सुरजीत सिसोदिया घायल हो गए। हमला तलवारनुमा धारदार हथियार से किया गया था जिससे भाजपा नेता सुरजीत सिसोदिया के सिर के पास गहरी चोट आई। ब्रजेश दीक्षित के कंधे व कान के नीचे चोट है।
जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार ने करेली थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
देर रात पुलिस ने नामजद चार सटोरियों व उनके साथी राजेंद्र सिसौदिया , अशोक सिसौदिया , भतीजे राजा सिसौदिया और मोंटी चंदेल के विरुद्ध धारा 324, का अपराध दर्ज किया।
वहीं शिकायतकर्ताओं ने एएसआई श्याम नारायण सिसौदिया समेत पुलिसकर्मी उत्तम खोबरागड़े पर सटोरियों से मिलीभगत का संदेह जताया है।
एसपी के निर्देशन में निकलेगी सीडीआर
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आमगांव बड़ा के सटोरियों पर हमले और मारपीट का अपराध दर्ज किया है। वहीं एएसआई श्याम नारायण सिसौदिया के सटोरियों से क्या संबंध है, इसे जानने के लिए हम मोबाइल की सीडीआर निकलवा रहे हैं। इनकी सटोरियों के साथ संलिप्तता मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।