Sunday, July 13, 2025
Homeब्रेकिंगहितेंद्र सिंह सिसोदिया ने विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम...

हितेंद्र सिंह सिसोदिया ने विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

टीकमगढ़

माननीय हितेंद्र सिंह सिसोदिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में  ग्राम पंचायत बैरबार में महिलाओं एवं आदिवासियो के अधिकारो एवं पंच-ज अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे न्यायिक मजिस्ट्रेट जतारा श्रीमती संगीता डाबर मौर्य एवं श्रीमती विजया भारती यादव, द्वारा उपस्थित जनसमूह को पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी छात्रा के साथ किसी प्रकार की कोई घटना हो तो उसे छिपाये नहीं बल्कि अपने गार्जियन को जरूर बताएं ताकि भविष्य में ऐसे मामले की पुनरावुति न हो सके। गुड टच वेड टच की जानकारी दी गई।  साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी बताया कि आजकल महिलाओं के साथ जो ,मारपीट,दहेज की मांग जैसे कृत्य किए जा रहे है उसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और उसका डट कर सामना करे।

अगर महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएगी तो उत्पीड़न जैसी घटनाएं अपने आप कम हो जाएगी। इसी क्रम में कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिद्ध गोपाल वर्मा द्वारा पंच ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत जरूरी है, हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए तथा अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिये जिससे हमे शुद्ध वायु मिल सके। साथ ही अमृत लाल चौबे अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जतारा द्वारा उपस्थित बच्चियों को निशुल्क शिक्षा के अधिकार के तहत और  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जानकारी दी।

शिविर के अंत में बैरबार सरपंच सुरेन्द्र सिंह दांगी द्वारा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।  
इस अवसर पर  देवराज रजक, गिरबर सिंह बुंदेला, बसंत अग्निहोत्री, सुषमा अहिरवार,जितेन्द्र बरार,इंद्रपाल,राघवेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments