Muzaffarnagar मोरना क्षेत्र के चौरावाला गांव में CDO कमल किशोर कंडारकर द्वारा किया गया यह विस्तृत निरीक्षण ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाला कदम है। पंचायत घर से स्वास्थ्य उपकेंद्र तक और ओवरहेड टैंक से समृद्धि केंद्र की योजना तक—हर पहलू की जांच दर्शाती है कि प्रशासन गांव को बुनियादी सुविधाओं से सशक्त बनाने के लिए गंभीर और सक्रिय है।
