Monday, August 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशजबलपुर रेलवे स्टेशन में गूंजी किलकारी, संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही...

जबलपुर रेलवे स्टेशन में गूंजी किलकारी, संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही मोतिहारी की मीना का प्लेटफार्म में हुआ प्रसव

 जबलपुर
 मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन में नवजात की किलकारी गूंजी है। संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला का प्लेटफार्म में ही प्रसव हुआ है। जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर प्रसव हुआ।

दरअसल बिहार के मोतिहारी की रहने वाली गर्भवती महिला मीना कुमारी ट्रेन में सफर कर रही थी। जलबपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रसव पीड़ा उठ गया। फिर क्या था ज्यादा दर्द होने के कारण प्लेटफार्म नंबर 4 पर ही महिला का प्रसव कराया गया। इस दौरान लोगों ने उनकी मदद की। हाखों में चादर पकड़कर पमिला को चारों तरफ से घेरा गया। प्रसव महिला डॉक्टर, महिला जीआरपी स्टाफ और महिला यात्रियों के सहयोग से कराया गया।

 बच्चे की किलकारी गूंजते ही लोगों और ट्रेन के यात्रियों ने राहत की सांस ली। सफल प्रसव के बाद महिला को लेडी एल्गिन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। महिला बेंगलुरु से बिहार के दानापुर जा रही थी। महिला के परिजनों ने डॉक्टर सहित जीआरपी स्टाफ और प्रसव में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया है।

इस प्रकार मानवता दिखाने पर यात्रियों रेलवे स्टॉफ का आभार प्रकट किया है. दरअसल बिहार के मोतीहारी की रहने वाली मीना कुमारी बेंगलुरू से संघमित्रा एक्सप्रेस में सफर कर रहीं थी. यात्रा के दौरान ही उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला जब दर्द से तड़पने लगी तो परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी कोच अटेंडर को दी. इसके बाद कोच अटेंडर ने आगामी रेलवे स्टेशन जबलपुर को सूचित किया. जब तक ट्रेन स्टेशन पहुंची, स्टेशन एंबुलेंस पहुंच चुकी थी.
प्लेटफार्म पर कराया प्रसव

ट्रेन के रूकते ही आनन फानन में रेलवे स्टॉफ ने कोच में से महिला को नीचे उतारा, लेकिन उस समय तक महिला की हालत खराब हो चुकी थी. ऐसे में 108 एम्बुलेंस के डॉ. अमरनाथ और उनकी टीम ने मौके पर ही पर्दा की व्यवस्था की. इसके बाद प्लेटफार्म पर ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से जच्चा बच्चा को रानी दुर्गावती अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है.
ताली बजाकर स्वागत

जीआरपी उपनिरीक्षक संजीवनी राजपूत ने बताया कि लोगों के सहयोग और संयम की वजह से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जा सका है. बताया जा रहा है कि महिला को ट्रेन से उतारने के काफी देर बाद तक ट्रेन स्टेशन पर ही रूकी रही. हालांकि प्रसव के बाद महिला को जब अस्पताल के लिए रवाना किया गया, ठीक उसी समय ट्रेन को भी अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. वहीं महिला का सुरक्षित प्रसव होने पर रेल यात्रियों ने ताली बजाकर स्वागत किया और जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments