अनूपपुर
बताया गया कि जिले के रेत खदान के कर्मचारियों ने बताया कि जैतहरी बलबहरा रेत खदान पर किसी बात की रंजिश को लेकर वहां के कर्मचारियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया ,रेत खदानों पर बने कर्मचारियों के छाविनियो मैं आग लगाने का मामला प्रकाश पर आया है ,बताया जा रहा है कि कुछ आक्रोशित दबंगों ने अपनी बात को मनवाने के उद्देश्य के लिए पहले दबाव बनाया,बात न बनने पर थाना जैतहरी स्थिति बलबहरा रेत खदान पर हमला कर दिया,जहां पर दबंगों ने रेत खदान कर्मचारियों के उपर लाठी ,दंडों से हमला कर कर्मचारियों को घायल किया बल्कि जान से मारने की भरपूर कोशिश कि , बरहाल पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ,घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है,तथा हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है अब देखना यह होगा कि कार्यवाही क्या होती है
रेत खदान बलबहरा के कर्मचारियों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया
RELATED ARTICLES