Saturday, August 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़पर्यटन स्थल और बांधों के आसपास सावधानी बरतने के कलेक्टर नम्रता गांधी...

पर्यटन स्थल और बांधों के आसपास सावधानी बरतने के कलेक्टर नम्रता गांधी ने दिए निर्देश

धमतरी

बरसात के मौसम में जिले के पर्यटन स्थल गंगरेल जलाशय सहित नरहरा जल प्रपात इत्यादि को देखने ना केवल जिलेवासी बल्कि दूर-दराज से भी पर्यटक पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने गंगरेल और नरहरा में पानी के अधिक बहाव की दशा में सेल्फी लेने के लिए जाने वाले पर्यटकों को रोक लगाने और सावधानी बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था बनाने, नरहरा में मगरलोड की ओर से आने वालों के लिए पार्किंग, नोटिस बोर्ड लगाने, रूद्रेश्वर घाट रूद्री में बारिकेटिंग, विद्युत, कंट्रोल रूम तैयार कर जगह चिन्हांकित करने कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों से फाईन भी लें।

इस अवसर पर कलेक्टर ने चिटफंड कंपनी वालों पर कार्यवाही करने, आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने, रेत का अवैध भण्डारण रोकने राजस्व, पुलिस, खनिज इत्यादि विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश बैठक में दिए। इस मौके पर कोटवारों को बेहतर प्रशिक्षण देने, कानून व्यवस्था बनाने, यातायात, शारीरिक दक्षता, पीटी परेड, बाढ़ राहत इत्यादि की दिशा में कार्य करने के लिए एएसआई श्री रामावतार राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments