Friday, July 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशभोपाल में धंसी सड़क, एमपी नगर चौराहे के पास सड़क पर 10...

भोपाल में धंसी सड़क, एमपी नगर चौराहे के पास सड़क पर 10 फीट का गड्ढा

 भोपाल 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारी बारिश के बाद महाराणा प्रताप नगर चौराहे के पास एक व्यस्त सड़क पर 10 फीट से बड़ा गड्ढा बन गया. यह सड़क भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और इसके नीचे एक पुराना नाला बह रहा है. बताया गया कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आती है. गड्ढा सुबह से हो रही बारिश के बाद बनने की बात सामने आई है.इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठे और प्रदर्शन किया.

हाल ही में भोपाल की सड़कों पर गड्ढों को लेकर PWD मंत्री राकेश सिंह के बयान, “जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे रहेंगे,” की भी चर्चा हो रही है. 

इससे पहले ग्वालियर शहर की चेतकपुरी रोड भी चर्चा का विषय बन गई थी. यहां बारिश के चलते 4 करोड़ रुपए की नई बनाई गई सड़क पर गुफानुमा गड्डे हो गए थे. इससे नगर निगम की काफी किरकिरी हुई थी. 

मध्य प्रदेश में तेज बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक कई जिलों में बाढ़ के खतरे की आशंका जताई है। पूर्वी हिस्से के छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना और टीकमगढ़ में अचानक बाढ़ आ सकती है। 

पिछले 24 घंटे में सीधी में 3.1 इंच पानी गिर गया। रीवा में 2.2 इंच, नर्मदापुरम में 1.9 इंच, जबलपुर में 1.4 इंच, उमरिया में 1.3 इंच, ग्वालियर में 1.1 इंच और पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हो गई। भोपाल में सुबह से कभी तेज, कभी हल्की बारिश हो रही है। यहां आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा है।

    भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया। सड़क के इसी हिस्से के नीचे से सीवेज लाइन गुजर रही है।
    सतना में शासकीय स्वशासी महाविद्यालय की 17, 18 और 19 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

SDM ने रोड धसकने की क्या वजह बताई?

पूरा मामला महाराणा प्रताप नगर (एमपी नगर) में फुटपाथ से सटे लिंक रोड नंबर 1 का है। यहां की सड़क का एक हिस्सा आज सुबह बारिश के दौरान ढह गया। इसकी जानकारी लेने पहुंचे एसडीएम एल के खरे ने वहां मौजूद मीडिया वालों को बताया, इस सड़क के नीचे एक नाला है। बारिश के कारण नाले की मिट्टी और फुटपाथ की मिट्टी खिसकने से सड़क धंस गई है। इसके साथ ही उन्होंने शाम तक सड़क की मरम्मत कराने की भी बात कही है।
फूल माला चढ़ाकर जलाई अगरबत्ती

कांग्रेस से जुड़े समर्थकों ने गड्डे के पास पहुंचकर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन भी किया। लोगों ने वहां पहुंचकर पाइप पर फूलों का हार चढ़ाया और अगरबत्ती लगाकर पूजा की। पूजा करने पर लोगों ने बताया कि हमने भ्रष्टाचार की पूजा अर्चना की है। ये एमपी नगर की हालत है तो अन्य इलाकों की क्या हालत होगी। एक शख्स ने गड्डे में उतरकर नारेबाजी भी करी। सड़कों में गड्डे खुल गई पोल… चोरी करना बंद करो… दलाली करना बंद करो।
मंत्री बेशर्म बयान देते रहेंगे और…, कांग्रेस

एमपी नगर शहर के अहम इलाकों में से एक है। यहां सड़क धसने की खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैलने लगी। कांग्रेस की मध्य प्रदेश शाखा ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ग्वालियर और इंदौर के बाद अब भोपाल में हुआ करीब 8 फ़ीट का गड्ढा हुआ है। मंत्री बेशर्म बयान देते रहेंगे और कमीशन से बनी सड़कें अपना भ्रष्टाचार उजागर करती रहेंगी।

    डिंडौरी में अतिवर्षा के चलते सरकारी स्कूलों में आज अवकाश रहा। मऊगंज के भी सभी स्कूलों में छुट्‌टी रही।

    हरदा की मटकुली नदी में पुलिसकर्मी की कार बह गई। उसने पुलिया पर पानी होने के बावजूद कार निकालने का प्रयास किया था। पुलिसकर्मी ने समय रहते कार से कूदकर जान बचा ली।

    सतना में रपटे को पार करने की कोशिश में कार तेज बहाव में बह गई। लोगों ने कार सवार युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    मऊगंज जिले के नई गढ़ी कस्बे में कई घरों में पानी घुस गया है। लोग जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। थाना परिसर भी पानी में डूबा हुआ है।

    चित्रकूट की गुप्त गोदावरी गुफा में तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है। पर्यटकों के लिए गुफा को बंद करा दिया गया है।

    पीथमपुर में तीन मंजिला मकान की निर्माणाधीन दीवार बारिश के कारण गिर गई। हादसे में दो माह की बच्ची की मौत हो गई जबकि पिता घायल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments