Thursday, July 31, 2025
Homeविदेशअमेरिकन एयरलाइंस के विमान में आग, लैंडिंग गियर से निकली चिंगारी से...

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में आग, लैंडिंग गियर से निकली चिंगारी से मचा हड़कंप

डेनवर

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बोइंग विमान अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA3023 के पहिए में आग लग गई। विमान में सवार 173 यात्रियों और चालक दल को तुरंत इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस घटना में एक यात्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में किसी मौत की खबर नहीं है।

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA3023 में शनिवार दोपहर डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्य लैंडिंग गियर में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में विमान में सवार यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है और विमान के आसपास धुंआ छाया हुआ है।

डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई जब बोइंग 737 मैक्स विमान डेनवर से मियामी के लिए रनवे 34L से उड़ान भर रहा था। अधिकारियों के अनुसार, ये समस्या विमान के टायर में आई, जिसके कारण विमान को रनवे पर ही रोकना पड़ा। डेनवर एयरपोर्ट ने पुष्टि की कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. घटनास्थल पर पांच लोगों का मूल्यांकन किया गया, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि, गेट पर एक व्यक्ति को मामूली चोट के कारण मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

FAA ने शुरू की घटना की जांच
फ्लाइटअवेयर के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होने वाली थी, लेकिन दोपहर 2:45 बजे टेकऑफ के दौरान संभावित लैंडिंग गियर घटना की जानकारी मिली। यात्रियों को बसों के जरिए से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

अमेरिकन एयरलाइंस ने बाद में पुष्टि की कि विमान में टायर से संबंधित रखरखाव की समस्या थी, जिसके कारण इसे सेवा से हटा लिया गया है और उनकी रखरखाव टीम द्वारा इसकी जांच की जा रही है। शनिवार शाम को डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्होंने विमान में लगी आग को काबू पा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments