Friday, August 1, 2025
Homeविदेशमैनहट्टन में फायरिंग से सनसनी: 4 की मौत, हमलावर ने खुद को...

मैनहट्टन में फायरिंग से सनसनी: 4 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

मैनहट्टन

अमेरिका में एक बार फिर से भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के सेंट्रल मैनहट्टन में सोमवार (28 जुलाई) को एक शख्स ने गोलाबारी की घटना अंजाम दिया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी जान गंवा बैठा. अहम बात यह भी है कि हमला करने वाला शख्स खुद भी मारा गया. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत खुद को गोली मारने की वजह से हुई है.

पुलिस के मुताबिक 27 साल का शेन तामुरा नाम शख्स शाम करीब 6.30 बजे बंदूक के साथ एक 44 मंजिला बिल्डिंग में घुस गया. उसने बिल्डिंग के अंदर पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शेन तामुरा लास वेगास का रहने वाला है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर के पास हैंडगन रखने का लाइसेंस भी था.

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि सोमवार शाम पार्क एवेन्यू स्थित इस बिल्डिंग से फोन आया था, जिसमें कहा गया कि किसी को गोली लगी है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और मोर्चा संभाल लिया

इस साल अमेरिका में हो चुकी है 254 बार गोलीबारी

गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों के अनुसार, मिडटाउन मैनहट्टन की इमारत में हुई घातक गोलीबारी इस साल अमेरिका में हुई 254वीं गोलीबारी की घटना है, जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है.

न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने लोगों से क्या की थी अपील

न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ”न्यूयॉर्क वासियों, मिडटाउन में एक्टिव शूटर को लेकर जांच चल रही है. कृपया सावधानी बरतें और अगर आप इस इलाके में हैं तो बाहर नहीं निकलें.” हालांकि अब हमलावर की मौत हो चुकी है. पुलिस क्राइम सीन की जांच में जुटी हुई है और अब सब कुछ नियंत्रण में है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments