Thursday, August 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशमहापौर मालती राय ने ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’...

महापौर मालती राय ने ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

भोपाल, 13 अगस्त 2025। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को महापौर श्रीमती मालती राय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में हुआ।

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक पहल

उद्घाटन अवसर पर महापौर मालती राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन की ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराती है, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं को विशेष रूप से लड़कियों के सशक्तिकरण में मील का पत्थर बताया।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय नारंग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं और बच्चों को अपने इतिहास के प्रति जागरूक करते हैं और स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों तथा विभाजन की पीड़ा को समझने का अवसर प्रदान करते हैं।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की पृष्ठभूमि

पीआईबी भोपाल के निदेशक मनीष गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वर्ष 2021 से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की जिम्मेदारी पर बल दिया।

तिरंगा रैली में छात्राओं का उत्साह

कार्यक्रम के तहत पीआईबी निदेशक मनीष गौतम और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नारी शक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

देशभक्ति गीत और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुषमा बावीसा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भावना ठाकुर, उपनिदेशक शारिक नूर, सहायक निदेशक अजय उपाध्याय, समीर वर्मा, करिश्मा पंथ और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन सहायक निदेशक पराग मांदले ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments