Thursday, August 14, 2025
Homeब्रेकिंगमेरठ में CBI का बड़ा कारनामा: CGHC पर छापा, 5 लाख की...

मेरठ में CBI का बड़ा कारनामा: CGHC पर छापा, 5 लाख की रिश्वत लेते अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

मेरठ 
मेरठ में सीबीआई की टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां सीबीआई की टीम ने सीजीएचसी डिस्पेंसरी पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सीबीआई की टीम ने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त निदेशक और कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथ धर दबोचा। जहां सीबीआई टीम के द्वारा बाकायदा ट्रैप बिछाकर ये कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई सीबीआई की टीम के द्वारा मेरठ में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना और परिवार कल्याण मंत्रालय की डिस्पेंसरी पर कल शाम शुरू की गई। जहां रात भर सीबीआई की टीम सीजीएचसी पर जुटी रही और पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार किए गए लोगों को हिरासत में लेकर चली गई है।

दरअसल, सीबीआई गाजियाबाद की टीम के द्वारा कल देर शाम मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूरजकुंड हंस चौराहे पर स्थित सीजीएचसी डिस्पेंसरी पर एकाएक छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जहां 2 गाड़ियों में सवार होकर सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची। एकाएक हुई छापेमारी की कार्रवाई से सीजीएचसी पर हड़कंप मच गया। इस दौरान दफ्तर में दाखिल होते के साथ ही सीबीआई की टीम ने कार्यालय में बैठे एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर अजय कुमार और कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी को 5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि ये रकम 50 लाख रुपए की रिश्वत से जुड़े हुई थी जिसे एडवांस के तौर पर एक अस्पताल संचालक द्वारा दिया गया था। इस मामले में सीबीआई की टीम के द्वारा फिलहाल शिकायतकर्ता का नाम सामने नहीं लाया गया है लेकिन ये बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता मेरठ और आसपास के जिलों में अस्पताल का संचालन करते हैं। जहां बताया जा रहा है कि बीती 8 जुलाई को सीजीएचएस मेरठ की टीम के द्वारा उनके दो अस्पतालों का निरीक्षण किया गया था और इस मामले में लाभ उठाने की नीयत से नोटिस जारी कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को अस्पतालों के सीजीएचएस पैनल वाले अस्पतालों की सूची से हटाए जाने की धमकी दी जा रही थी और जब अस्पताल संचालक के द्वारा इस मामले में निरीक्षण करने वाले अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में 50 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके चलते शिकायतकर्ता ने सीबीआई की टीम से संपर्क साधा और सीबीआई ने बाकायदा जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य और कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथ दबोच लिया।

सीबीआई के द्वारा इस कार्रवाई को पूरी तरीके से गोपनीय रखा गया और रात भर दफ्तर के दस्तावेज खंगालने के बाद आज सीबीआई की टीम गिरफ्तार किए गए लोगों को हिरासत में लेकर निकल गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम के द्वारा एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर अजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी के साथ-साथ एक रईस नाम के व्यक्ति को भी दबोचा गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments