Sunday, August 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़डीवीसी मेंबर समेत 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,...

डीवीसी मेंबर समेत 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गरियाबंद

जिले में नक्सली विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। आज डीवीएस मेंबर दीपक मंडावी समेत 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें दो पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। समर्पित नक्सलियों में दीपक मंडावी के सहयोगी कैलाश, रानिता और सुजाता भी शामिल हैं। ये सभी धमतरी-गरियाबंद नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में साल 2013 से सक्रिय थे।

बता दें कि इस अभियान को मजबूती देने में जनवरी माह में केंद्रीय समिति सदस्य जयराम उर्फ ​​चलपथी सहित 16 नक्सली ढेर किए जाने की कार्रवाई का बड़ा योगदान रहा। सुरक्षा बलों का कहना है कि उस कार्रवाई के बाद नक्सली संगठन में टूट नजर आ रही है और अब आर्थिक चोट भी लग रही है। गरियाबंद मुख्यालय में आज रायपुर रेंज आईजी अमरेंद्र मिश्रा, आईजी नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 19 लाख का है इनाम
आत्मसमर्पण करने वालों में डीवीसीएम दीपक उर्फ भीमा मंडावी, प्रोटेक्शन टीम के कैलाश उर्फ भीमा भोगाम, एरिया कमेटी सदस्य रानिता उर्फ पायकी और एरिया कमेटी सदस्य सुजीता उर्फ उरें कारम शामिल हैं। इनके कुल इनामी राशि की रकम 19 लाख रुपये है, जिसमें दीपक मंडावी का 8 लाख रुपये, कैलाश और रानिता का 5-5 लाख रुपये और सुजीता का 1 लाख रुपये इनामी है।

16 लाख रुपये और हथियार बरामद
जानकारी के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की निशानदेही पर 16 लाख रुपये नकद, 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, डेटोनेटर, 8 बीजीएल, 12 बोर राउंड, और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। बताया गया कि यह रकम नक्सली अपने मांद इलाके में छिपाकर रखते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments