भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पुण्यतिथि पर पुण्य स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की मधुरता और भव्यता से संपूर्ण विश्व को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने इस अमूल्य धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाकर भारतीय संस्कृति को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि संगीत साधना और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने वाले पंडित जसराज का योगदान अविस्मरणीय है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव संगीतप्रेमियों को प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पंडित जसराज को दी श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES