Monday, August 18, 2025
Homeब्रेकिंगइन प्रदेशों में आज से तीन दिन बंद रहेंगे 10 स्कूल-कॉलेज, 20...

इन प्रदेशों में आज से तीन दिन बंद रहेंगे 10 स्कूल-कॉलेज, 20 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी

लखनऊ 
बरेली में उर्स-ए-आला हजरत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 18, 19 और 20 अगस्त को शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। 

जारी आदेश के अनुसार, उर्स में बड़ी संख्या में मुरीदों (श्रद्धालुओं) के आगमन की संभावना है, जिससे शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए शहर के 10 स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। 

ये स्कूल रहेंगे बंद 

इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज
एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज
कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज
खलील उमा विद्यालय
एसवी इंटर कॉलेज
डीएवी कालीचरण उमा विद्यालय
रामभरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज
तिलक इंटर कॉलेज
पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 

20 अगस्त को सभी स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद 
उर्स के अंतिम दिन 20 अगस्त को शहर में स्थित यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थान, तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई और पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यदि किसी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या अन्य किसी शिक्षण संस्थान में पूर्व निर्धारित परीक्षा पहले से तय है, तो वह अपने निर्धारित समय पर ही संचालित होगी। 

शहर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन 
बरेली में उर्स-ए-रजवी पर देश-विदेश से आने वाले जायरीन की बड़ी संख्या को देखकर यातायात पुलिस ने तीन दिन का रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन सोमवार से बुधवार तक प्रस्तावित उर्स की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। भारी और हल्के वाहनों के कई रास्ते इससे प्रभावित रहेंगे। पुराना रोडवेज बस अड्डा भी बंद रहेगा। बसों का संचालन सेटेलाइट स्टैंड से किया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments