Rupinder Kaur लुधियाना में NRI महिला रुपिंदर कौर की हत्या में नया खुलासा, मंगेतर चरणजीत सिंह ने दिया हत्या का आदेश। पुलिस ने हत्यारे सुखजीत को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, रुपिंदर ने आरोपियों के खाते में 30-35 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद चरणजीत ने रुपिंदर को शादी के लिए मना करने लगा और सुखजीत को 50 लाख रुपए का लालच देकर हत्या का आदेश दिया।
