Jaunpur संगरूराम की अचानक मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि मौत ब्रेन हैमरेज और शॉक से हुई है। यानी मेडिकल हिसाब से यह प्राकृतिक मौत मानी गई। बावजूद इसके, संदेह की स्थिति बनी रही क्योंकि मौत सुहागरात के अगले ही दिन हुई थी।
