गाडरवारा सिविल अस्पताल में सीएमएचओ मनीष मिश्रा ने किया निरीक्षण एवम् डॉ थारवानी पर एक बार फिर, उठे सवाल ?
संवाददाता राजा शर्मा
गाडरवारा ।। सरकारी अस्पताल गाडरवारा का आज सीएमएचओ मनीष मिश्रा ने, अस्पताल की समस्त व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया, जिसमे सफाई से लेकर , मरीजों को पलंग उपलब्धता , दवाईया उपलब्धता एवम् सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली
पत्रकार वार्ता में सीएमएचओ मनीष मिश्रा ने अस्पताल में हो रही खामियों को लेकर गाडरवारा अस्पताल प्रभारी उपेंद्र वस्त्रकार को निर्देशित किया ।
स्वाथ्य संबंधित सभी प्रकार की जांच को निशुल्क करने का आश्वासन भी दिया , जिसमे गरीब वर्ग के मरीजों को राहत मिल सकें।
डॉक्टर पंकज थारवानी पर लगे आरोप की जांच टीम गठित
डॉक्टर ठारवानी पर लगे आरोप, जिसमे डॉ थारवानी से इलाजरत मरीज की मौत मामले में सीएमएचओ मिश्रा ने, जांच सदस्य टीम का गठन किया गया जिसमे निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए, साथ ही सीएमएचओ मिश्रा ने डाक्टर ठारवानी के निजी क्लिनिक का जायजा भी लिया जिसमे शासकीय अस्पताल की बाउंड्री को तोड़कर निजी क्लिनिक के उपयोग में ला जा रही भूमि को *अजब हैरान करने वाला मामला बताया,* एवम् सीएमएचओ मनीष मिश्रा ने अपनी टीम के साथ डॉ.थारवानी द्वारा दीवाल तोड़कर अतिक्रमण की गई भूमि का निरीक्षण कर , अतिक्रमण की गई भूमि की जानकारी कलेक्टर के संज्ञान में लाकर अस्पताल भूमि की पूर्ण जांच कर, पुनः अस्पताल भूमि पर शासकीय दीवार को दुरुस्त किया जाएगा एवम् अतिक्रमण में लिप्त दोषीयो पर, अतिक्रमण कानून के तहत करवाही की जाएगी ।।
सिविल अस्पताल गाडरवारा का सीएमएचओ मिश्रा ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण एवम् डॉ थारवानी पर उठे सवाल
