Saturday, December 6, 2025
Homeमध्य प्रदेशपुलिस ने लूटे हवाला के 3 करोड़ रुपए.. थाना प्रभारी समेत 9...

पुलिस ने लूटे हवाला के 3 करोड़ रुपए.. थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड..नागपुर जा रही कार से सिवनी में बंदरबांट

सिवनी। सिवनी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सिवनी पुलिस पर हवाला के 3 करोड़ रुपए लूटने का आरोप लगा है। बंडोल थाना क्षेत्र में 8 अक्टूबर को महाराष्ट्र के एक वाहन से 3 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने पहले तो आरोपियों को धमकाकर भगा दिया। इसके बाद रुपयों की बंदरबांट हुई। जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने बंडोल थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एएसपी आयुष गुप्ता को जांच सौंपकर 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है। यह पैसा कटनी से नागपुर जालना निवासी सोहनलाल परमार ले जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बुधवार रात 1 से 2 बजे के बीच कार संख्या एमएच 13 ईके 3430 का पीछा किया। कथित तौर पर कार को पास के जंगल में ले जाकर हवाला की राशि कब्जे में ली गई और कार सवारों को धमकाकर भगा दिया गया। गुरुवार सुबह शिकायत करने वाले दो-तीन लोग कोतवाली पहुंचे। इसके बाद उन्हें एसडीओपी कार्यालय बुलाकर घंटों रोका गया। मामले में सिवनी की एसडीओपी पूजा पांडे की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। अधिकारियों के अनुसार, उनके कार्यालय में पदस्थ सात पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। इसमें एसडीओपी का रीडर, दो गनमैन और ड्राइवर शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments